ओवरलोडिंग के साथ स्लाटर जा रहे भूसे की तरह वाहनों में भरकर मवेशी, जिम्मेदार मौन

ओवरलोडिंग के साथ स्लाटर जा रहे भूसे की तरह वाहनों में भरकर मवेशी, जिम्मेदार मौन

उन्नाव। वैसे तो एआरटीओं कार्यालय में अधिकारियों से लगाकर कर्मचारियों की एक पूरी व्यवस्था काम करती है। लेकिन फिर भी विभाग ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। कहने को तो समय समय पर तमाम प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम समय समय पर विभाग आयोजित करता है और खूब वाहवाही लूटता है। इस पर सरकारी धन भी खर्च किया जाता होगा। लेकिन इतने जतन के बाद भी अगर समस्या ज्यों की त्यों बनी है तो इसे कही न कही खानापूर्ति ही कहेंगें। ऐसे मामलों में अक्सर सुनने में आता है कि विभागीय अधिकारी ही हीलाहवाली करते है बाद में जब कोई हादसा होता है तब हाफते नजर आते है।
 
वहीं जब इनकी जिम्मेदारी के अहसास को लेकर सवाल किए जाते है तो अक्सर अफसर कही मीटिंग में बिजी तो कही किसी अन्य काम काज का बहाना बताकर सवालों से घबराते नजर आते है। आखिर यह घबराहट का कारण क्या हो सकता है। इनकी गहराईयों में जाने पर जानकारी मिलती है कि मौन स्वीकृत देकर कही न कही ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से बचते है और इसका खामियाजा आमजनमानस को उठाना पडता है। वैसे तो चेंकिंग के नाम पर कुछ गाडियों का चालान किया जाता है लेकिन ऐसा कर्तव्यनिष्ठा में नही वरन् दबाव बनाने के लिए। सुनने में आ रहा है कि पूर्व के दिनों में कई स्लाटर हाउस येन केन प्रकारेण बंद रहे।
 
अब उसके नुकसान की भरपाई के लिए स्लाटर हाउस एआरटीओ कार्यालय का सहारा ले रहे है। ऐसा इस लिए किया जा रहा है ताकि मनमाने ढंग से छोटे वाहनों में भूसे की तरह मवेशियों को कटने के लिए स्लाटर हाउस सुगमता से पहुंचाया जा सके। ताजा मामला एओवी स्लाटर हाउस का सामने आया है। जहां पर बेतरतीब ढंग से भूसे की तरह से मवेशी छोेटे वाहनों पर लाने का क्रम बदस्तूर जारी है लेकिन इस पर रोक लगाने वाले अफसर न जाने क्यों चुप्पी साधे हुए है। इस संबन्ध में जब एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह से बात की तो उन्होने जानकारी से अनजान होने की बात कहकर आगे कार्यवाही की बात कही।
 
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता  प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में हम सबकी जिम्मेदारी : सुभाष गुप्ता 
गाजियाबाद। रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद जनपद को स्वस्थ रखने के लिए कृतसंकल्प है। टी. बी. उन्मूलन की कड़ी में रेडक्रॉस...
जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार-दशम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन बावत बैठक संपन्न 
DeepSeek के जरिए चीन कर रहा है जासूसी
होटलों में अनैतिक कार्यों पर मंत्री ने पुलिस को लगाई फटकार,कार्रवाई के आदेश
स्कूल से सामान चोरी के मामले में  नाै गिरफ्तार
वाहन की चपेट में आने से भाजपा नेता की मौत