पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में बेचैनी स्वाभाविक, बुलेट का सामना बुलेट से ही संभव- डीजीपी

तकनीकी अनुसंधान का स्पीडी ट्रायल से अपराधियों पर कसा जायेगा नकेल

गंभीर अपराध की गहनता से समीक्षा का दिया निर्देश, कार्रवाई में कोई भेदभाव व लापरवाही बर्दाश्त नहीं

IMG_2211
पटना ( अ सं ) । राजधानी पुलिस की कार्यशैली, विधि- व्यवस्था व क्राइम कंट्रोल की समीक्षा बैठक डीजीपी विनय कुमार किया । चार घंटे तक चली बैठक में अनुमंडलवार केसों की समीक्षा की गई । इसमें मुख्य रूप से गंभीर श्रेणी के अपराध हत्या, लूट, रंगदारी के लिए गोलीबारी, मादक पदार्थों की तस्करी, हथियार तस्करी , पॉस्को एक्ट से जुड़े मामले केन्द्रित रहे । पुलिस सुत्रों की मानें तो थानावार स्पीडी ट्रायल की सूची बनाई गयी है , जल्द ही इसकी सूची लोक अभियोजकों को सौंपा जायेगा । आर्म्स एक्ट के मामले में 100% सजा हो ऐसी रणनीति बनाई गई है । लंबित केसों को जल्द से जल्द चार्जशीट करने को निर्देश दिया गया है । 
      डीजीपी विनय कुमार ने बैठक में तकनीकी अनुसंधान पर फ़ोकस किया है । हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों में फ़ोरेंसिक टीम के सहयोग लेने पर बल दिया । उन्होंने बैठक में बताया की पुख्ता सबूत से पीड़ित को न्याय और अपराधियों को सज़ा मिलती है । घटना में शामिल व्यक्तियों को हर हाल में सज़ा मिले लेकिन यह ध्यान रहें की कोई निर्दोष व्यक्ति नही फंसे । कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, और लापरवाही किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । पीड़ितों के साथ पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक व सकारात्मक होना चाहिए । पुलिस आम लोगों के लिए है , और आम लोगों के सहयोग से ही क़ानून का राज स्थापित होता है । जनता दरबार निश्चित रूप से करें , इससे समस्याएं सामने आती हैं और पुलिस के त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाएं टल जाती है । 
   बैठक से बाहर निकलने पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए डीजीपी ने कहां की पुलिस की सक्रियता बढ़ी है तो अपराधियों में बेचैनी होना स्वाभाविक है । अपराधियों के लिए कानून इतना सख़्त है की हमें गोली चलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती लेकिन जब अपराधी पुलिस पर गोलीबारी करेंगे तो आत्मरक्षा में पुलिस चुप कैसे बैठ सकती है । बुलेट का सामना तो बुलेट से ही सम्भव है । बैठक में आईजी गरिमा मलिक, एसएसपी अवकाश कुमार सहित पुलिस मुख्यालय के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी, पटना जिला के सभी सीटी एसपी, ग्रामीण एसपी आदी मौजूद थे । 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
कठुआ। नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म के विरोध में लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। उससे...
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार
 सुकमा में दो लाख के इनामी सहित छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण