22 जनवरी से पहले लगे आतिशबाजी बाजार : भुवनेश आधुनिक
अलीगढ़ । अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महानगर अलीगढ़ के श्रद्धालुओं में भी काफी जोश देखने को मिल रहा है । अलीगढ़ महानगर के प्रमुख मंदिरों के साथ साथ संपूर्ण महानगर में 22 जनवरी को दीपावली मनाने की तैयारियां चल रही हैं । अलीगढ़ शहर उनमें से एक है जहां पर राम भक्त 22 जनवरी को यादगार बनाने में जुटे हैं । 1990 से लेकर श्री राम मंदिर अभियान से जुड़े ऐसे ही राम भक्त भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक का कहना है कि हम सभी एक ओर राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के समय दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अभी तक प्रशासन ने आतिशबाजी बाजार की कोई व्यवस्था नहीं की है । बिना आतिशबाजी बिना पटाखों के कैसी दीपावली ?
अखिल भारतीय मित्र संगठन के अध्यक्ष और हिंदूवादी समाजसेवी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि दीपावली की तर्ज पर प्रदर्शनी मैदान में आतिशबाजी बाजार लगवाया जाए जिससे राम भक्त खुलकर दीपावली मना सकें ।
टिप्पणियां