घायल का चिकित्सीय परीक्षण करते चिकित्सक

अवैध शराब एवं जुए की शिकायत करने पर दबंगों ने अधेड को चाकू से गोंदा

घायल का चिकित्सीय परीक्षण करते चिकित्सक

महोबा। अधेड को मुहाल में बिक रही अवैध शराब एवं संचालित हो रहे जुआडखाने फड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया है। शिकायत से बौखलाए दबंगों ने उसके ऊपर दिनदहाड़े लोहे की रोड और चाकू से हमला कर दिया। किसी प्रकार उसने भागकर अपनी जान बचाई। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय के मुहाल शुक्लानापुरा निवासी 55 वर्षीय महेंद्र कुमार धुरिया पुत्र मुरलीधर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में उल्लेख करते हुये बताया कि वह जल निगम विभाग में कार्यरत है।

मुहाल में दबंगों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती है तथा जुआडखाना भी संचालित किया जाता हैं। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होता है, जिस पर उसने एतराज जताया था। दबंगों को यह बात नगवार गुजरी, तो वह उसे मारने की योजना बनाने लगे। प्रतिदिन की भांति वह घर से साइकिल से ऑफिस जा रहा था। तभी रास्ता में शिकायत से बौखलाए दबंगों ने उसके ऊपर लोहे की रॉड और सर पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस पर दबंग जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए।

घायलावस्था में उसके पुत्र हर्षित कुमार धुरिया ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीडित ने बताया कि बुधवार की रात भी दबंगों के द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई थी। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण करवाया है। सदर कोतवाल प्रभारी दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, घायल का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपित शुक्लानापुरा निवासी आरोपित महेश उसका भाई सचिन और पुत्र निखिल के खिलाफ  संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि जल निगम के जेई कमलेश वाजपेई ने बताया कि महेन्द्र कुमार धुरिया नाम का कोई भी जल निगम में कर्मचारी नही है। 

Tags: Mahoba

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

फ्यूल स्विच बंद होने से हुआ एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त फ्यूल स्विच बंद होने से हुआ एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त
एएआईबी ने अहमदाबाद एयर इंडिया बी 787-8 विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की एएआईबी ने इस हादसे पर 15...
सीएम योगी ने शहीदी पर्व की संदेश यात्रा का किया स्वागत
दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
अपनी 02 नाबालिग पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पिता को किया गया गिरफ्तार
थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की समस्याएं, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
श्रावण मास /काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम एसपी द्वारा शिव मन्दिर का निरीक्षण किया गया, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
विश्व हिन्दू परिषद / बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने दुर्गा बाबू का घर पहुंच कर पूछा कुशलक्षेम