डीएम, एसएसपी ने गांव भगीपुर, नगला धनी पहुंचकर किया जनसंवाद

मतदेय स्थलों पर मिलेगी पूर्ण सुरक्षा, सभी मतदाता निर्भीक होकर करें अपने मत का प्रयोग

डीएम, एसएसपी ने गांव भगीपुर, नगला धनी पहुंचकर किया जनसंवाद

मतदान केन्द्र के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए डीएम व एसएसपी। 

एटा। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, पुलिस बल के साथ आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बल्नेर्बल बूथ प्रा0पा0 भगीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला धनी पहुंचकर ग्रामीणजनों से संवाद किया।डीएम ने इस प्रा0पा0 भगीपुर के बूथ संख्या 140, 141, 142, 143 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला धनी के बूथ संख्या 152, 153 पर पर उपस्थित ग्रामीणजनों से विगत निर्वाचनों आदि के संबंध में जानकारी की। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी समय में जनपद में लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने हैं, लोक सभा चुनाव के दौरान बूथ पर किसी भी भी प्रकार की अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी।

डीएम ने कहा कि जनपद में मा0 आयोग की मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में सभी ग्रामीणजन अपना सहयोग प्रदान करें। क्षेत्र में अराजकतत्वों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। वोट डालने से किसी भी व्यक्ति को रोकने अथवा अन्य चुनाव से संबंधित जानकारी थाना पुलिस, तहसील में दी जा सकती है। अराजकतत्वों का चिन्हांकन कर पाबंदी की कार्यवाही तहसील स्तर से अभी से कर ली जाए, जिससे कि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा न हो। डीएम ने जनसंवाद के दौरान ग्रामीणजनों को हिदायत दी कि आप सभी भली भांति अवगत हो लें, मतदान को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मा0 आयोग के निर्देशानुसार अभी से समस्त तैयारियां कर ली जाएं। बीट सिपाही, लेखपाल के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर सघनता से अराजकतत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। वोटरों को डराने, धमकाने अथवा प्रलोभन देने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनसंवाद के दौराप उपस्थित ग्रामीणजनों ने निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु डीएम, एसएसपी को आश्वस्त किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर सुश्री भावना, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी, तहसीलदार नीरज वाष्र्णेय, थाना प्रभारी, लेखपाल, भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।

Tags: eta

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां