शाखा प्रबंधकों के क्रियाकलापों पर सतत निगरानी रखें- डीएम

नवादा। जिला पदाधिकारी सह कॉपरेटिव बैंक के प्रशासक धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रोहतास जिलान्तर्गत कोऑपरेटिव बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान डीएम ने बैंक की गतिविधियों एवं उनके द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों आदि की समीक्षा करते हुए जिलान्तर्गत सहकारिता बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बैंक के द्वारा अनावश्यक शिकायतें की सूचना नहीं मिलनी चाहिये। यदि किसी प्रकार की शिकायतें मिलती है तो संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुये समुचित कार्रवाई की जायेगी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक को सख्त निर्देश दिया गया कि वे सभी शाखा प्रबंधकों के क्रियाकलापों पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उनके द्वारा किये जा रहें कार्यों के प्रति किसी प्रकार की शिकायत की सूचना नहीं मिलने पाये। वहीं डीएम द्वारा बैंकों के एनपीए में भी प्रभावी कमी लाने का प्रयास करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि सभी बैंक ऋण वसूली की दिशा में प्रभावी कार्रवाई  करना सुनिश्चित करेंगें। जिससे बैंकों को ऋण के अतिरिक्त बोझ से बचाया जा सके। बैठक के दौरान  जिला सहकारिता पदाधिकारी, कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक सहित सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।