डीएम ने प्रखंडवार निर्वाचन तैयारी की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

 डीएम ने प्रखंडवार निर्वाचन तैयारी की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम् से प्रखंडवार निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में यथोचित दिशा निर्देश दिये गये। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र भ्रमण क्रम में आदर्श आचार संहिता अंतर्गत वर्णित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं एवं उल्लघंन परिलक्षित होने की स्थिति में तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए यथोचित कार्रवाई निश्चित रुप से सुनिश्चित करें।

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के सुचारु संचालन निमित्त प्रखण्ड स्तर पर कोषांगों को अविलम्ब कार्यशील करने का निर्देश दिया गया है।

एफएसटी को नियमित रुप से सतत क्षेत्र भ्रमण एवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पाये जाने की स्थिति में सुसंगत प्रावधानों के तहत यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर निदेश दिया गया कि आवासन हेतु चिन्हित स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां