अधिसूचना उल्ल्घन शिकायतों के लिए डीएम ने किया सी विजिल एप प्रसार करने के दिए निर्देश
उरई जालौन । ज़िलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु विकसित cVIGIL app का जनपद में प्रसार किए जाने के निर्देश दिये गये है।तदनुसार नागरिकों की सुविधा हेतु cVIGIL के संदर्भ में निम्नलिखित जानकारी प्रदान की जा रही है:-
1. गूगल प्लेस्टोर से यह ऐप android phone पर https://play.google.com/store/apps/details?id=in.nic.eci.cvigil पर उपलब्ध है।
2. ऐपल फ़ोन पर यह ऐप https://apps.apple.com/in/app/cvigil/id1455719541 पर उपलब्ध है।
3. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें नागरिकों द्वारा इस ऐप के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। इन शिकायतों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित टीमो द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है।
4. इसके अतिरिक्त लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संदर्भ में आम जनमानस की निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी/समस्या/शिकायत हेतु ज़िलाधिकारी कार्यालय जालौन में 24 घंटे क्रियाशील एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है जिसका दूरभाष नंबर 05162-250288 है। ज़िलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी जालौन द्वारा समस्त जनपद वासिओं से अनुरोध किया गया है कि c VIGIL ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए जिससे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु त्वरित कार्यवाही की जा सके।
टिप्पणियां