छोटी काशी गोला में मनाई जाएगी दीपावली
On
गोला:- छोटी काशी गोला में 22 जनवरी को होंगे भव्य कार्यक्रम,सनातनी प्रेमियों ने कार्यक्रम को लेकर मनाई कार्यशैली गोला के नीलकण्ठ मैदान के समीप हनुमान जी के मंदिर में कई संस्थाओं ने मिलकर भव्य कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है जिसमे 501भक्त लोगो द्वारा सुंदरकांड का पाठ,शायकाल में लगातार आतिशबाजी व भजन संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा इसके साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा,श्री राम महोत्सव को लेकर गोला नगर सभी मंदिरों को सजाया जाएगा साथ ही सभी मार्गो को भक्तिमय किया जाएगा,कहीं सुंदरकांड का पाठ हो या कही भजन संध्या का कार्यक्रम हो बड़ी ही धुमधाम से मनाया जाएगा,जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है,दीपोत्सव को लेकर भी गोला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ लोगो का कहना है कि गोला के अंदर लाखों दिए प्रज्ज्वलित किये जायेंगे गोला का पवित्र स्थान चारो ओर जगमगाएगा,गोला को एक दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी चल रही है वही गोला के प्रशासन के लोगो ने भी अपनी कमर कस ली है,श्री राम महोत्सव को लेकर गोला विधायक अमन अरविंद गिरी,पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू,कात्यायनी सेवा के संस्थापक पंडित रामदेव मिश्र शास्त्री,आदि गोला के सम्मनित लोगो ने बैठक भी की।
Tags: Lakhimpur Kheri