
नवादा। समाहरणालय सभागार में जिला राजस्व समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने की। बैठक में अतिक्रमण, एनएच 31 के फोरलेन निर्माण को लेकर नवादा, अकबरपुर और रजौली में भूमि अधिग्रहण एवं भुगतान, गंगा जल उद्भव परियोजना के लिए भू अधिग्रहण और भुगतान, लगान की वसूली, विभिन्न प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की गई। भूमि विवाद निवारण के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर जनता दरबार का आयोजन करते रहें। भूमि विवाद की समस्या को लेकर पहुंचे फरियादियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनें और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें। जनसाधारण को इसकी जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में भूमि विवाद की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, इसमें आप लोग का सहयोग बहुत जरूरी है।
मॉडल रिकॉर्ड रूम के संबंध में विस्तृत निर्देश दिया गया। आपदा से संबंधित सभी लंबित प्रस्ताव को दो दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया। इसके तहत कोविड-19 से मृत होने वाले व्यक्तियों को सरकारी अनुदान की राशि के लिए सभी आवश्यक कागजात के साथ संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को भी सरकारी अनुदान की राशि जांचोपरांत ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि इससे कभी-कभी विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है।
कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए नारदीगंज के अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिया गया। इसके अलावा सीडब्ल्यूजेसी और एमजेसी का एसओपी ससमय दायर करने का निर्देश दिया गया। जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकथाम के लिए 24 घंटे औचक छापामारी करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में बनाने के लिए भी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया। गृह विभाग बिहार सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि 25 अगस्त तक सभी धार्मिक संस्थान आम जनों के लिए बंद रहेंगे। इसके तहत जो भी पर्व त्यौहार है, वह अपने घर में ही बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। बैठक में राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी विश्वजीत कुमार, डीसीएलआर रजौली मोहम्मद जाफर, जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के साथ-साथ जिले के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।