जिपंअध्यक्षा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया उद्घाटन
On
हरदोई। देश के कोने-कोने मे सरकारी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने विकास खंड बिलग्राम की ग्राम पंचायत कुँवरियापुर एवं ग्राम पंचायत नीभापुर हसनापुर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर, उन्हें अमृतकाल के पंच प्रण तथा विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गांव, गरीब,किसान से लेकर अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने का है। इसी संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई है। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने मे समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता, बिजली,आवास,रोजगार, आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा जनहित योजनाओं के विधिवत प्रचार प्रसार हेतु स्थापित प्रदर्शनी का अवलोकन कर अध्यक्ष प्रेमावती ने किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों के अन्नप्राशन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। विकसित भारत यात्रा मे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्य एवं संभावित विकास की जानकारी भी प्रदान की गई। संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांडी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विजय शंकर द्विवेदी, मण्डल महामंत्री विजय प्रताप सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह व राजेश राजपूत, शक्ति केंद्र प्रभारी गोपेश मिश्रा, बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान नीभापुर निर्मला देवी व रामसच्चे सहित प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Tags: Hardoi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 06:03:46
आगरा। आगरा के एत्मादपुर में यमुना एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 162.6 पर बुधवार रात को भीषण हादसा हुआ। ऑटो...
टिप्पणियां