फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में संपन्न हुई। सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत आने वाली 26 विभागों की 69 योजनाओं में खराब प्रदर्शन वाले विभागों को सुधार करने के निर्देश दिए।  बैठक में जिला विकास अधिकारी ने बताया गया कि 15 वित्त राज्य आयोग, सहकारिता, पर्यटन, एम्बुलेंस 108, जिला उद्योग केंद्र की रैंकिंग सबसे खराब पाई गई है इन विभागों से जिलाधिकारी  द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। प्रगति खराब होने का कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।मीटिंग में बताया गया कि जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ है जिले की विधुत आपूर्ति में सुधार हुआ है  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपनिदेशक कृषि एवं, सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे  ।