सुहाग नगरी से सुहाग के प्रतीक कंगनो की दूसरी खेप को जिलाधिकारी व उद्योगपतियों ने झंडी दिखाकर किया अयोध्या रवाना
फ़िरोज़ाबाद, सुहाग नगरी में निर्मित सुहाग के प्रतीक कंगनो की दूसरी खेप के वाहन को जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व उद्योगपति आनन्द अग्रवाल, नानक चंद्र अग्रवाल व हेमन्त उर्फ बल्लू ने झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया
राम-सीता चित्रकारी से शोभायमान कांच के कंगनो की दूसरी खेप को आज रविवार को जिला मुख्यालय से झण्डी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। इन कंगनो को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोभाग्यवती महिलाओ को प्रसाद स्वरूप भेट किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहर के चूडी व्यवसायियों विशेषकर आनन्द अग्रवाल व नानक चन्द्र अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होने शहर के कांच कलाकृतियों के कारीगरों की कला को विश्व पटल पर पहचान कराने का अवसर प्रदान किया है, जिनके द्वारा बिना जोड़ लगाए कंगनों की डिजायन पर राम-सीता के चित्रों को उकेरा गया है, इससे पहले भी कंगनो के दस हजार बाॅक्स अयोध्या धाम को भेजा जा चूका है। जिसे अयोध्यावासियों सहित अन्य भक्तो ने खूब सराहा है।और उनकी विशेष मांग पर आज फिर से जनपद से दूसरी कंगनों की खेप रवाना की जा रही है, जो आज देर शाम तक पहुॅचकर कल श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में महिला राम भक्तों को निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर उद्योगपति आनन्द अग्रवाल व नानक चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उनकेे द्वारा पूर्व में भी दस हजार कंगन सेट भिजवाऐ गये है, जिसको अयोध्यावासियों ने बहुत पसन्द किया है और उनकी विशेष मांग पर पुनः 7100 कंगन बाॅक्स से भरी गाड़ी को जिलाधिकारी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह सौभाग्य उनको भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा से ही प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि यह कांच के कंगन सेट कुशल कारीगरों द्वारा बनाए गये है, जो कि बिना ज्वाइंट वाले कंगनो पर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम एवं सीता की तस्वीर लगाकर तैयार किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार, हेमंत कुमार बल्लू,एस पी लहरी, राजेन्द्र बौहरे, अशोक यादव, पार्षद देवेन्द्र राजपुत सहित कलैक्ट्रेट कर्मी व राम भक्त उपस्थित रहें।
टिप्पणियां