जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए शांति एवं सौहार्द के साथ परम्परागत ढंग से आगामी त्योहारों को मनाएं सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर, भड़काऊ पोस्ट फारवर्ड, पोस्ट करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही-डीएम

एटा। शासन के निर्देश के क्रम में महाशिवरात्रि, होली, रमजान सहित अन्य आगामी त्योहारों का दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैटक आयोजित की गई। डीएम ने जनपद के संभ्रान्त नागरिकांे, धर्मगुरूओं, अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनपद में शांति एवं सौहार्द की मिशाल कायम रहे।

सभी धर्म के लोग आपस मेें मिलजुलकर रहें, साथ ही शांति एवं सौहाद कायम रखते हुए परम्परागत ढंग से आगामी त्योहारों को मनाएं।डीएम ने कहा कि महाशिवरात्रि, होली, रमजान त्योहार पर अधिक भीड़ वाले स्थानों पर वालिण्टियर का उपयोग किया जाए, उनको सुविधा हेतु आईडी कार्ड भी जारी करें, साथ ही प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं।

त्योहारों को दृष्टिगत जिले में ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में साफ सफाई, विद्युत, जलापूर्ति के बेहतर इंतजाम किए जाएं, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही होगी। होली स्थलांे को चैक कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी स्थल पर विवाद न हो। सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह से संबंधित खबरे न तो प्रेषित करें, और ना रही फारवर्ड करें। 

एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शिविर स्थलों को एक बार चैक कर लिया जाए, वहां पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। शिविर स्थल पर साफ सफाई, विद्युत, प्रकाश आदि की व्यवस्था रहे। ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा करने से बचें, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार करें। बैठक के दौरान जनपदभर से आए गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने सुझाव दिए गए।

जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक को एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट कर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, एसडीएम जलेसर जगमोहन गुप्ता, एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, पूर्व चेयरमैन परवेज जुबैरी, धीरेन्द्र झा, इरफान एड0, जहीर अहमद सहित जनपदभर से आए संभ्रान्त नागरिक, धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे।

 

Tags: eta

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां