जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
On
सुल्तानपुर- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, जनपद सुल्तानपुर में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के नवप्रवर्तकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा से तैयार किए गए नए नए नवप्रवर्तन मॉडलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि शंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, सुल्तानपुर सादर उपस्थित रहे हैं व विशिष्ट अतिथि जटा शंकर यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर एवं डॉ राज करन प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल, भदैया व वीरेंद्र यादव प्रधानाचार्य, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज उपस्थित रहे हैं।
आज नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में जनपद सुलतानपुर के वह लोग जिन्होंने अपने कौशल से नवीन आविष्कार किया हो तथा उस आविष्कार को जुगाड़ पद्धति के माध्यम से बनाया गया हो व उसके बनाने से उस काम को आसान बना दिया गया हो नवप्रवर्तकों ने आधुनिक कृषि पद्धति, जैविक खाद बनाने की विधि, प्राकृतिक खेती, सेनेटरी पैड, वर्टीकल फार्मिंग, ब्लड डोनेशन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ऐरो प्लांट, नई-नई कीटनाशक दवाइयां, केंचुओ के द्वारा खाद, नवीन शिल्पकार की पद्धति, देसी जड़ी बूटियां से सम्बंधित दवाइयां का प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया। जिनका मूल्यांकनकर्ताओं डॉ ए के सिंह, डॉ अतुल सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मूल्यांकन किया। सभी मूल्यांकन कर्ताओ ने सभी नवप्रवर्तकों के मॉडल की सराहना की।
उन्होंने प्रत्येक नवप्रवर्तक की डेस्क पर जाकर नवप्रवर्तकों के मॉडल को देखा व नवीन जानकारी से सम्बंधित नवप्रवतको से पूछा। मुख्य अतिथि रवि शंकर अपनी भाषण में कहा कि आज बहुत से लोग ऎसे हैं जिन्होंने बहुत अच्छा तकनीकी जुगाड़ का निर्माण किया हैं जबकि बहुत से लोगो को इनकी वैज्ञानिक जानकारी भी नहीं हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी वैज्ञानिक सोच रखनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जटा शंकर ने अपने व्याख्यान में नवप्रवर्तकों द्वारा अपने सोच से बनाये गए मॉडल की सराहना की उन्होंने कहा की सभी ने अपनी सोच से जुगाड़ पद्धति से अच्छा मॉडल बनाया हैं इन्ही सोच से वैज्ञानिक सोच का विकास होता हैं आगे भी नवप्रवर्तक इसी तरह से अपनी सोच से नवीन अविष्कार करे।
कार्यक्रम में वक्ता डॉक्टर जे बी सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र ने अपने व्याख्यान में नवप्रवर्तकों द्वारा बनाये गए मॉडल के बारे में कहा कि जब आपने ऐसी सोच पैदा की होगी तब आपने ऐसा सोचा होगा कि पता नहीं ये सफल हो या न हो लेकिन हमे कभी भी अपनी प्रतिभा को छुपाना नहीं हैं इसी सोच से ही हम गलत कर करके सही करना सीख जाते हैं। कार्यक्रम में शैलेंद्र चतुर्वेदी, जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब ने अपने व्याख्यान में कहा कि मुझे आज इस कार्यक्रम में देखकर बहुत अच्छा लग रहा हैं कि किस प्रकार से लोगो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं आज इस कार्यक्रम के माध्यम से उन लोगो को यह सम्मान मिल पाया हैं कभी कभी ऐसा होता हैं कि लोगो के पास प्रतिभा होती हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाती।
प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रथम पुरस्कार राहुल सिंह को वीर हो एवम सीड मल्टीक्राफ्ट डिबलर के लिए 8000 रुपये का चेक नगद प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार पूर्णमासी को मल्टीक्रॉप टिलर लिए 5000 रुपये का नगद चेक प्रदान किया गया, तृतीय पुरस्कार राम जग को प्लास्टिक कचरे से ईंधन उत्पादन के लिए 3000 रुपये का नगद चेक प्रदान किया गया व पांच नवप्रवर्तकों को 2000-2000 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। जिनमें अरुण शुक्ला को क्रॉफ्ट डिवलर के लिए, दिलीप वर्मा को गुड़ाई यंत्र के लिए, वीरेंद्र विश्वकर्मा को मूंज यंत्र के लिए, घनश्याम पांडे को वूमेन सेफ्टी व बाइक सेफ्टी यंत्र के लिए व रिंका सिंह को मूंज क्रॉफ्ट के लिए सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद 2000 रुपये का चेक दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं को मानदेय स्वरूप 2000 रुपये का नगद धनराशि का चेक प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नवप्रवर्तक, अतिथियों व जनमानस को जलपान कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया व सभी नवप्रवर्तकों को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शैलेंद्र चतुर्वेदी जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया तथा जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ विकास, अशोक तिवारी, राधेश्याम यादव, राम जी, पति राम आदि उपस्थित रहे।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
योगी का नारा‘बंटोगे तो कटोगे’झारखंड और महाराष्ट्र मेंछाया
06 Nov 2024 09:30:54
विधानसभा चुनावों: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक नारे की वजह से चर्चा के केंद्र में...
टिप्पणियां