जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवाबगंज के क्रिटिकल बूथों का किया निरीक्षण
On
जनपद पीलीभीत की सीमा पर स्थापित एसएसटी और एफएसटी टीम नाके को किया चेक
बरेली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के साथ लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा नवाबगंज का भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने मैसकॉट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में सिक्योरिटी फोर्स ठहरने की दृष्टि से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी, निर्देश दिए कि यहां पर कॉलेज कैम्पस में किसी भी पार्टी का बैनर, पोस्टर आदि लगा हुआ नहीं होना चाहिए। उसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय लभेड़ा उर्फ बुलन्दनगर में क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 86 का निरीक्षण किया।
साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर जानकारी ली गयी कि गांव में कानून व्यवस्था से सम्बन्धी कोई समस्या तो नहीं है और बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाता पर्ची शतप्रतिशत बांटी जाएं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाए। डीईओ ने प्राथमिक विद्यालय टांडा सादात व राजकीय हाईस्कूल टांडा सादात मतदान केन्द्र पर पूर्व के निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण निरीक्षण किया, साथ ही मतदाताओं से संवाद भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव के लोगों को प्रेरित करें, जिससे लोग अधिक से अधिक मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़ें।
बीएलओ को निर्देश दिए कि क्षेत्र में भेजकर सत्यापन कराया जाए कि मतदाता सूची में अंकित लोगों में से किसी की मृत्यु हुई है अथवा वह अन्यत्र रहने लगे हैं ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएं। अफसरों ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बने मतदेय स्थल संख्या 171 तथा कक्ष संख्या 01 में बने महिला कार्मिक द्वारा प्रबंधित बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज में किए जा रहे मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का भी निरीक्षण किया। स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बनायी गयी रंगोलियों को देखा और सराहना भी की तथा स्कूल में सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
जेपीएन इण्टर कॉलेज नवाबगंज में बने मॉडल मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया और और निर्देश दिये गये कि वोटिंग से पूर्व मतदान केन्द्र पर मच्छरों की रोकथाम हेतु खिड़कियों में जाली लगवायी जायें तथा बीएलओ के सहयोग से बूथ की कमियों को दूर कराया जाए। उसके बाद ग्राम इनायतपुर जनपद पीलीभीत की सीमा पर स्थापित एसएसटी/एफएसटी नाका टीम का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए कि गाड़ियों की चेंकिग के समय गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने तक की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाए तथा रजिस्टर में समस्त सूचनाएं भरी जाएं। निरीक्षण के समय निर्देश दिए गए कि गाड़ियों के नम्बर प्लेट व सवारियों की फोटो अवश्य की जाए तथा जो गाड़ी संदिग्ध दिखे उसे ही रोका जाये।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई घायल
05 Dec 2024 09:53:32
चंडीगढ़ः पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी...
टिप्पणियां