जिला क्रिकेट लीग, क्राउन क्रिकेट ने एकलव्य को 21 रनों से किया पराजित

 जिला क्रिकेट लीग, क्राउन क्रिकेट ने एकलव्य को 21 रनों से किया पराजित

भागलपुर । भागलपुर के कंपाउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को खेले गए मैच में क्राउन क्रिकेट क्लब ने एकलव्य क्रिकेट क्लब को 21 रनों से पराजित कर दिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में टॉस जीतकर क्राउन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्राउन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट होकर 155 रन बनाए। क्राउन क्रिकेट क्लब की ओर से सादाब ने 50 रन बनाए। शादान ने 21 एवं नवीद ने 23 रनों की पारी खेली। एकलव्य क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अनय ने 3, नीरज ने 2, रोहित एवं संदीप ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य क्रिकेट क्लब की टीम 26.3 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एकलव्य क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अनय ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। अंकित ने 21 एवं गुलशन ने 20 रनों का योगदान दिया। क्राउन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में खालिद ने 4 विकेट लिया। नविद ने 2 विकेट लिया। आज के मैच के अंपायर अमन सिंह और विशाल कुमार थे। स्कोरर आदित्य थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां