जिला कॉंग्रेस कमेटी ने मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

जिला कॉंग्रेस कमेटी ने मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती


फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सुभाष तिराहा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारीं द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज भी सभी देशवासियों को प्रेरणा देते हैं। उनके द्वारा दिया हुआ नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी लोगों के अंदर जोश पैदा करता है और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि नेता जी हम लोगों के आदर्श हैं ऐसे क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मना कर आज हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले आज उनकी जयंती के अवसर पर समस्त राष्ट्र उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस पराक्रम दिवस के अवसर पर यह संकल्प लेता है कि प्रदेश और देश की जन विरोधी सरकार को उखाड़ कर प्रदेश और देश में जल्दी ही जनता की सरकार लाई जाएगी और इस जनविरोधी सरकार से जल्द ही जनता को मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मनोज भटेले संत कुमार, अनिल जाटव सहित कॉंग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां