छठ महापर्व के अवसर पर पूजन सामग्री का हुआ वितरण
By Bihar
On
पटना: श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी, सिया बिहारी कुंज ठाकुरबाड़ी न्यास समिति राजापुर, मैनपुरा के द्वारा महापर्ब छठ के शुभ अवसर पर मैनपुरा ग्रामवासियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण सूप, साड़ी, नारियल एवम अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया।गौरतलब है कि साक्षात भगवान भास्कर की आराधना का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ ही प्रारंभ हो गया| राजधानी पटना समेत पूरे बिहार और देश के अलग-अलग हिस्सों में छठव्रतियों ने नदियों-तालाबों एवं जलाशयों में अपने परिजनों के साथ आस्था की डुबकी लगायी| समिति की अध्यक्ष अच्युतानंद उपाध्याय ने बताया कि चार दिनों तक चलनेवाले लोक आस्था के इस त्योहार में समाज के हर तबके की श्रद्धा और आस्था है, वह चाहे आमिर हो या गरीब| उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग एक साथ समान रूप से जलाशय किनारे बैठकर भगवान भास्कर की अराधना करते हैं| वहीं समिति के सदस्य अजय कुमार पांडेय, सौरव कुमार सिंह, विपिन कुमार, सोहन सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुभाष कुमार, संतोष नारायण कुमार, प्रवीण कुमार, गणेश रॉय, ओम प्रकाश, बैधनाथ ठाकुर, सोनू कुमार एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 20:29:44
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र धरमंगदपुर स्थित बंबा पुल के पास बुधवार की देर रात्रि तिलसड़ा से पतारा की तरफ जा...
टिप्पणियां