आईईसी मटेरियल (टी-शर्ट, टोपी, बैज) का वितरण

महेखूट,खगडिय़ा। नमामि गंगे परियोजना, नेहरू युवा केंद्र खगड़िया के तत्वाधान में गोगरी प्रखंड के बन्नी गंगा घाट पर बन्नी पंचायत के मुखिया श्रीमती किरण देवी एवं नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी रजनीश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि श्री अशोक पासवान, चौथम प्रखंड के स्पेयरहेड टीम के सदस्य श्री हरेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से गोगरी प्रखंड के स्पेयरहेड टीम के सदस्य एवं गंगा दूत के बीच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आईईसी मटेरियल (टी-शर्ट, टोपी, बैज) का वितरण किया गया.
वही अतिथि को टोपी, बैग और बैज देकर सम्मानित किया गया और उपस्थित सदस्यों को नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी रजनीश कुमार ने मां गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने की दिशा में लोगों को और अधिक तन्मयता के साथ नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता अभियान, गंगा आरती, गंगा चौपाल, गंगा स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ आयोजित करने के लिए प्रेरित किया तदोपरांत गंगा घाट पर स्पीयर टीम के सदस्य एवं गंगा दूतों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा संध्या कालीन गंगा आरती का भी आयोजन किया गया वहीं उपस्थित सदस्यों को नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी रजनीश कुमार द्वारा स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया. मौके पर गोगरी प्रखंड के स्पेयरहेड टीम के सदस्य पृथ्वी चंद्र सिंह, सिकंदर कुमार, रुदल वर्मा, महेंद्र कुमार, मनीष कुमार, चंद्रप्रकाश राम, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, विपिन ठाकुर, हरदेव कुमार, रामेश्वर कुमार, गंगादूत प्रिंस प्रियदर्शी, रूबी कुमारी, पुष्पलता देवी, रंजना कुमारी,  नीरज कुमार, हरेराम कुमार, कमलेश कुमार, घनश्याम कुमार, साजन कुमार के अलावा अन्य गंगा दूत एवं स्पीयर हेड तरह टीम के सदस्य मौजूद थे.