खाद का वितरण नियम अनुसार हो जसवीर सिंह तेवतिया

खाद का वितरण नियम अनुसार हो जसवीर सिंह तेवतिया

बिजनौर-  उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया  एवं राजवीर सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील धामपुर व चांदपुर एवं गिरीश चंद,उप कृषि निदेशक, बिजनौर एवं पी एन सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील बिजनौर एवं डॉक्टर मनोज कुमार रावत,जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य बिजनौर संतोष कुमार की संयुक्त टीम द्वारा तहसील नजीबाबाद एवं अमित कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी एवं जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी,  बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील नगीना मे उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार की कार्रवाई की गई।
 
छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 50 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि उर्वरकों के स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन व अभिलेखों के अनुसार किया गया तथा कुल 15 उर्वरको के नमूने लिए गए. साथ ही मै. पतंजलि किसान सेवा केंद्र, बरूकी द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठान पर बंद करके भाग जाने के कारण उक्त प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।छापामार कार्रवाई के दौरान ओवर रेटिंग एवं मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया. निरीक्षण के दौरान जसवीर सिंह तेवतिया, उर्वरक निरीक्षक/ जिला कृषि अधिकारी बिजनौर द्वारा सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया ।
 
कि कृषको की तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार ही फास्फेटिक  उर्वरकों, विशेषकर डीएपी, एनपीके, उर्वरक का वितरण निर्धारित दर पर किया जाए साथी यह भी निर्देशित किया गया बिना पोस pos मशीन के उर्वरकों का वितरण न किया जाए तथा किसी भी दशा में उर्वरको की बिक्री बल्क मे न किये जाने एवं कृषक को उनकी की जोतबही/खतौनी एवं फसलवार संस्तुति के अनुसार उर्वरकों का वितरण किया जाए, यदि कोई भी उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करता हुआ एवं प्रचलित उर्वरकों के साथ-साथ अन्य उर्वरको की टैगिंग करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी 
 
 
Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विद्यालयों में छात्र संसद का गठन उनके सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग : शीतला गौड़ विद्यालयों में छात्र संसद का गठन उनके सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग : शीतला गौड़
प्रयागराज। विद्या भारती के विद्यालयों में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना का एक...
जींद : पौधारोपण अभियान चलाएगी सर्व जातीय दाडऩ खाप
झारखंड श्रमिक संघ महिला मोर्चा का गठन, गीता बनीं अध्यक्ष
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित
बौद्ध गुरु दलाई लामा दो साल बाद लद्दाख यात्रा पर रवाना, डेढ़ माह का रहेगा यह दौरा
शहडाेल। शिक्षा विभाग में पेंट घोटाला के बाद, ड्राई फ्रूट घोटाला आया सामने
'शल्यकॉन 2025' एआईआईए की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से