जेडीयू युवा कार्य समिति की बैठक में कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को लेकर हुई चर्चा

 जेडीयू युवा कार्य समिति की बैठक में कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को लेकर हुई चर्चा

किशनगंज । जदयू कार्यालय में जदयू युवा कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष इंजीनियर मो. मसूद आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं राजा कुमार कुशवाहा, युवा प्रदेश सचिव सह प्रभारी युवा जदयू किशनगंज उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 24 जनवरी 2024 को होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में किशनगंज जिले से भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श किया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया सभी लोग अपने अपने गृह प्रखंडों से 23 जनवरी को सभी लोग अपने निजी गाड़ी एवं बस से रवाना होंगे और सभी लोग अररिया जिले के जोकी हाट प्रखंड में मैना पेट्रोल पंप पर सातों प्रखंड के लोग जमा होंगे। वहां से पूरे जिले के कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे। पटना में किशनगंज जिले के कार्यकर्ताओं के लिए हज भवन में रुकने की व्यवस्था है। 
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News