डीईओ ने मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ परसाखेड़ा में की ब्रीफिंग
मतगणना स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
On
बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ 04 जून को होने वाली मतगणना से संबंधित ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ परसाखेड़ा परिसर में ब्रीफिंग की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। ब्रीफिंग के दौरान निर्देश दिये गये कि मिनी बाईपास और झुमका तिराहे से ट्रैफिक डाइवर्ट किए जाएँ । आयोग के द्वारा मतगणना से जुड़े निर्धारित कर्मियों, जिसके लिये आयोग ने अनुमति दी है, इसके अलावा किसी को भी मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फ़ोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेने दिया जाए।मतगणना एजेंट के भोजन पानी के लिए अलग से हॉल निर्धारित किए गए हैं। इसलिए मतगणना हॉल के अन्दर किसी को भी भोजन, पानी की बोतल, आदि लेकर जाने की अनुमति ना दी जाये। परिसर के अन्दर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा, ओआरएस आदि की पूर्ण व्यवस्था की गयी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए अपना ध्यान अवश्य रखें, पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी को पहले जाकर देखे लें, जिससे कि मतगणना दिन अपने स्थान पर पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा जिन पुलिस कर्मियों की गेट पर ड्यूटी लगी है वह अवश्य चेक करें कि मतगणना हॉल के अन्दर जाने वाले व्यक्ति के पास पानी की बोतल, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि तो नहीं है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपनी गाड़ी पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 20:18:42
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया...
टिप्पणियां