भ्रष्टाचार के खिलाफ लेबर ऑफिस पर प्रदर्शन 14 मार्च को

  भ्रष्टाचार के खिलाफ लेबर ऑफिस पर प्रदर्शन 14 मार्च को

भागलपुर । निबंधन, सामाजिक सुरक्षा हितलाभ और अनुदान वितरण में अनावश्यक देरी, नवीकरण और ऑनलाइन के बहाने निबंधित मजदूरों की सदस्यता रद्द किए जाने की साजिश आदि निर्माण मजदूरों को समस्याओं और मजदूरों के अन्य सवालों पर ऐक्टू जिला कमिटी की बैठक सोमवार को स्थानीय सुरखीकल यूनियन कार्यालय में हुईं।

बैठक में निर्माण मजदूर यूनियन भी शामिल हुआ। ऐक्टू और बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि निर्माण मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है। लेबर विभाग के निचले अधिकारियों से मजदूर अत्यंत परेशान है और आक्रोशित हैं। लेबर ऑफिस बिचौलियों और दलालों का अड्डा बन गया है। उच्च अधिकारी मजदूरों की परेशानियों पर ध्यान नहीं देते हैं। विभाग में कार्यबल की भारी कमी है। भागलपुर श्रम कार्यालय में स्थायी श्रम अधीक्षक का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सामाजिक सुरक्षा हितलाभ - अनुदान वितरण में अनावश्यक देरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ लेबर ऑफिस पर उपश्रमायुक्त के समक्ष मजदूर 14 मार्च को अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां