सब्जी मंडी के पास बिक रहा खुले में मीट, बंद कराने की मांग 

पाटन, उन्नाव। कस्बा स्थित लगने वाली सब्जी मंडी के बगल में खुलेआम मीट बिकने से सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खुले में मीट  काटे जाने व उनके अवशेष फेक जाने से संक्रमण फैलने को लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत का मीट की दुकान बंद करवाए जाने की गुहार लगाई है।तहसील  बीघापुर के मुख्यालय पाटन मे मुख्यालय  से  करीब 500 मीटर की  दूरी पर नैशनल राज मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी मे सब्जी  एवं  मीट की दूकान आस पास लग रही है। जिसको लेकर सब्जी  खरीदारों को परेशानियों  का सामना करना पडता है।
 
सब्जी  खरीदने  आने वाले लोगों  ने बताया  कि पंछियों  द्वारा मान्स के  अवशेषों को सब्जी  की दुकानों मे गिराने से अक्सर परेशानियों का सामना करना पडता  है। वही खुले मे मान्स के अवशेष  फेंकने से संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है।सरकार ने खुले मे मान्स के बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा रखा है ।उसके बाद भी तहसील  प्रशासन  को खुले मे मान्स  के  बिक्री  पर किसी प्रकार  का ध्यान  नही दे रही है । जबकि सब्जी मण्डी  से कुछ ही दूरी पर बाबा सहस्रलिंगेश्रर मन्दिर स्थित है। जबकि ग्रामीण सचिन शुक्ला  मिथिलेश अंकित पवन विनोद अमर बहादुर  आदि लोगों  ने तहसील प्रशासन  सहित  उच्च अधिकारियों  को लिखित शिकायत  कर खुले मान्स बिक्री  को बन्द कराए जाने की मांग  की है।
 
 
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां