
कैमूर: हवाई सेवा की शुरुआत की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब जन आंदोलन में परिणत होने लगा है। समाज के हर वर्ग के लोग आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए आगे आने लगे हैं। मंगलवार को धरना स्थल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), चेंबर आफ कामर्स, नगर निगम के पार्षद, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोपगुट, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ, अंग जागरण मंच सहित विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए आइएमए के अध्यक्ष डा. संदीप लाल ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने के बाद यहां के लोगों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर डा. सुरेंद्र प्रसाद, डा. संजय सिंह, डा. प्रतिभा सिंह, अर्चना झा, डा. वसुंधरा, डा. रेखा झा, डा. सोमन चटर्जी, डा. अमिताभ, डा. बिहारी लाल आदि भी मौजूद थे।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ के प्रो. अवध किशोर राय, प्रो. सत्यव्रत सिंह ने कहा कि हवाई सेवा भागलपुर का हक है। जब छोटे-छोटे शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है, तो भागलपुर की उपेक्षा क्यों की जा रही है। अंग जागरण मंच के संयोजक अरुण सिंह ने भी भागलपुर से अविलंब हवाई सेवा की शुरुआत करने की मांग की।
चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत करने की मांग को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा जाएगा। नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि भागलपुर से अविलंब हवाई सेवा की शुरुआत की जानी चाहिए। हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद भागलपुर के विकास की रफ्तार और तेज होगी। समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष मु. तकी अहमद जावेद ने कहा कि जब तक भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। भारतीय मानवाधिकार परिषद से मोहम्मद शाहिद आलम ने अपने संगठन की ओर से समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मेयर वीणा यादव, वार्ड पार्षद रश्मि रंजन, पार्षद अनिल पासवान, विजया चौधरी, सरोज झा, हबीब मुरशिद खान, सलाउद्दीन हुसैन, कमल जायसवाल, आनंद मिश्रा, अमन कुमार सिन्हा, विनय सिन्हा, योगेश यादव, चंदन कुमार, पवन कुमार शाह, इंजीनियर मिथिलेश आदि मौजूद थे।