दिल्ली पुलिस की टीम ने सुगौली से दो साइबर अपराधियो को किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण। जिले में सुगौली थाना क्षेत्र से दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिला के ज्योति नगर से पहुंची पुलिस टीम ने दो साइबर अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
टीम का नेतृत्व कर रही सब इंस्पेक्टर अनुप लता ने बताया कि पकड़ाए लोगों पर दिल्ली के साइबर थाने में कांड संख्या 44/23 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिसके तहत रामगढवा थाना के बेला गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद अंसार अली के पुत्र मो नशार अली और पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना के जौकटिया गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेंद्र कुमार यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव को सुगौली बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
एसआई अनुप लता ने बताया कि इनके द्वारा लोगों के नंबर पर फोन कर केवाईसी अपडेट कराने,इनाम मिलने या कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने जैसे अन्य तरीकों से बात कर लोगों का फोन नंबर हैक कर लेते थे और लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेते थे। इन पर दिल्ली के ज्योति नगर साइबर थाने में दर्ज मामले में छानबीन शुरू की गई।जिसमें मिले लोकेशन के आधार पर सुगौली बाजार से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया।
टीम ने बताया कि ये लोग अक्सर अपना मोबाइल और सिम बदल-बदल कर बात करते थें। इनके पास से 15 मोबाइल और 25 से अधिक सिम कार्ड बरामद किया गया है।बताया है कि मामले में और लोग संलिप्त हैं और बड़ी रकम का गबन किया गया है। इनके नेटवर्क का तार पंजाब से भी जुड़ा है।जिसकी जांच-पडताल चल रही है। जल्द ही मामले से जुड़े सभी लोगों को दबोच लिया जाएगा। गिरफ्तार दोनों साइबर फ्रॉड को रिमांड पर लेने के लिए जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टिप्पणियां