भागवत कथा के अंतिम दिन भक्ति रस में डूबा जन सैलाब

भागवत कथा के अंतिम दिन भक्ति रस में डूबा जन सैलाब

सरेनी/रायबरेली विकास खंड़ सरेनी के अंतर्गत स्थित ग्राम पूरेचंदू मजरे काल्हीगांव में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन श्रीमद्भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। कथावाचक  श्री 108 आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण करवाया,जिसमें प्रभु कृष्ण की 16108 शादियों के प्रसंग के साथ,रुक्मिणी हरण,सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथाएं सुनाई।
 
उन्होंने बताया सुदामा जी के पास कृष्ण नाम का धन था। संसार की दृष्टि में गरीब तो थे,लेकिन दरिद्र नहीं थे। अपने जीवन में किसी से कुछ मांगा नहीं!पत्नी सुशीला के बार-बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए!भगवान के पास जाकर भी कुछ नहीं मांगा!भगवान अपने स्तर से सब कुछ दे देते हैं। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया!कथा समापन के दौरान आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही,जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो!साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है,तो वहीं इसे करवाने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं।
 
इस अवसर पर गिरजा शंकर दीक्षित,हरी शंकर दीक्षित, सुरेश चंद्र दीक्षित,उमेश चंद्र दीक्षित,ऋषि दीक्षित,दिनेश दीक्षित,राधे बाजपेई,रामजी पांडेय,कृष्ण कुमार अग्निहोत्री,गोवर्धन अग्निहोत्री,सधन अग्निहोत्री,करूणा शंकर शुक्ला,कृपा शंकर शुक्ला,हरी शंकर त्रिवेदी,राजकुमार मिश्रा,आनंद त्रिवेदी,शिवतोष संघर्षी,प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी,तरुण बाजपेयी,आशुतोष बाजपेई, चक्रधर सिंह,कमलेश दीक्षित, राकेश दीक्षित, गंगा सागर शुक्ला,हैप्पी मिश्रा,आदर्श तिवारी,राजेंद्र त्रिवेदी,सत्यम त्रिवेदी,रविशंकर मिश्रा,शीलू सिंह (समाजसेवी),पुनीत त्रिवेदी,रजत बाजपेई,सी.एल. त्रिवेदी,शिवशंकर सिंह,दिनेश सिंह,मुन्नू दीक्षित,रामू सिंह,पिंटू शर्मा सहित सैकड़ों कथाप्रेमियों ने भागवत स्थल पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।
 
विशाल भंड़ारा आज
 
सरेनी स्थित पूरेचंदू में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अंतिम दिन था।  पूर्णाहुति (हवन) के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं आयोजक गिरजा शंकर दीक्षित व हरी शंकर दीक्षित ने क्षेत्रीय कथाप्रेमियों से सपरिवार भागवत स्थल पर पहुंचकर भगवत प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
Tags: RaiBareli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

असम के  मानस राष्ट्रीय उद्यान में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
बाक्सा । असम के बाक्सा जिलांतर्गत मानस राष्ट्रीय उद्यान के बांसबाड़ी रेंज के समीप गोलागांव में आज राष्ट्रीय पर्यटन दिवस...
शाह ने जारी किया भाजपा संकल्प पत्र 3.0, यमुना रिवरफ्रंट, बीमा और रोजगार जैसी घोषणाएं शामिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका
Kanpur : ट्रेन के आगे कूदकर वृद्धा ने दी जान, प्रत्यक्षदर्शी हुए हैरान
गोलमाल: शासनादेशों को दरकिनार कर फर्जी फोटो के सहारे शासकीय धन की मची है लूट
76 वे गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत होने वाली परेड रिहर्सल का एसएसपी ने किया निरीक्षण
रेसर बाइक से स्टंट करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर  एक बाइक को सीज कर 27,500 का चालान किया