25 हजार रुपया का ईनामी अपराधी रीना महतो बरियारपुर से गिरफ्तार

 25 हजार रुपया का ईनामी अपराधी रीना महतो बरियारपुर से गिरफ्तार

भागलपुर )। डकैती कांड में फरार तथा 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी रीना महतो उर्फ श्रीकान्त सिंह उर्फ मृगेना सिंह को बरियारपुर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी कहलगांव डीएसपी ने रविवार को दी।

डीएसपी ने बताया कि रसलपुर थाना क्षेत्र में हुए डकैती मामले का अभियुक्त रीना महतो उर्फ श्रीकान्त सिंह उर्फ मृगेना सिंह कई वर्षों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कहलगांव-01 के निगरानी में एक टीम गठित की गई।

गठित टीम ने रीना महतो उर्फ श्रीकान्त सिंह उर्फ मृगेना सिंह का बरीयारपुर से गिरफ्तार किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव-01 के निगरानी में गठित छापेमारी दल में रंजीत कुमार प्रभारी डी०आई०यू०, पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार डी०आई०यू०, कन्हैया कुमार थानाध्यक्ष, रसलपुर थाना सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां