संसद परनीति कौर को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

नई दिल्ली. पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को यह कहा गया कि परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है. पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए.

अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शिकायत की थी कि कौर भाजपा की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐसी ही शिकायत की थी.

कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस छोड़ भाजपा में हो चुके हैं शामिल
परनीत कौर को काफी समय से कांग्रेस से निकालने की मांग की जा रही थी. इस संबंध में पार्टी बैठकों में प्रस्ताव भी पारित हो चुका था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी. पंजाब कांग्रेस ने पहले भी ये दावा किया था कि सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रही थीं.

बता दें पिछले साल ही परनीत कौर के पति और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, सुनील जाखड़ और पंजाब यूनिट के मुखिया अश्विनी शर्मा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. इस दौरान कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय भी कर लिया था.कैप्टन के नाम से मशहूर सिंह 2002 से 2007 तक और मार्च 2017 से सितंबर 2021 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं. बाद में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और बाद में पीएलसी का गठन कि