मेधावी के चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजित

बक्सर। बस स्टैंड स्थित स्थानीय पाठक कम्प्लेक्स मे ( स्टेट बैंक के उपर) प्रयास साइंस क्लासेज मे मैट्रिक सकॉलरशिप परीक्षा 2023 का आयोजन कराया गया। इसकी जानकारी देते हुये प्रयास साइंस क्लासेज के निदेशक महेश करण ने बताया की इस परीक्षा मे उत्तीर्ण पाँच छात्र एवं छात्राओं को मैट्रिक एवं इंटर के साइंस फैकेल्टी के सभी विषयों की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत सन 2019 से की गई थी। प्रयास क्लासेस द्वारा निर्धन एवं मेधावी छात्रों को निशुल्क सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। मौके पर प्रयास साइंस क्लासेस के निदेशक महेश करण, विंध्याचल कुमार, राजेश गुप्ता, अविनाश कुमार, एवं प्रदीप कुमार उपस्थित थे।