आयोग ने सुनी बाल समस्याएं, गुणवत्तापरक निस्तारण के दिए निर्देश

आयोग ने सुनी बाल समस्याएं, गुणवत्तापरक निस्तारण के दिए निर्देश

 

बदायूँ। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा बाल अधिकारो के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से डायट ऑडोटोरियम में आयोजित एक दिवसीय शिविर का शुभारम्भ आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोछा, जिलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान आधार कार्ड बनवाने, ट्राईसाईकिल दिलावाने आदि से सम्बंधित समस्त विभागों के कुल 325 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश रजिस्ट्रार द्वारा अधिकारियों को दिए गए।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार गोमती मनोछा ने कहा कि प्राप्त प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण सम्बंधित विभागीय अधिकारी कराएं। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों निस्तारण के सम्बंध में आयोग द्वारा फीडबैक भी प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या है, तो वह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा बच्चों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे चाइल्ड लेबर, घरेलू लेबर, एसिड अटैक, स्ट्रीट सिचूऐसन, भिक्षा, बच्चे की खरीद-फरोख्त, स्कूल से अधिक फीस वसूली, स्कूल में अन्य प्रकार की समस्याएं, लैगिक उत्पीड़न, कुपोषण, मिड-डे मील आदि से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का कलेन्डर का विमोचन किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी एवं 07 बच्चो का अन्नप्रासन, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 07 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा कार्यक्रम में उपस्थिति बालिकाओं को 100 सेनेटरी पेड आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बैंक विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, स्मार्ट केन तथा हेयरिंग एड का वितरण भी किया गया। रजिस्ट्रार गोमती मनोछा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल, जिलाधिकारी मनोज कुमार विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन भी किया व नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किए। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी, बच्चे व अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज
लखनऊ। दीपावली के बाद भाई-बहन के स्नेह का पवित्र पर्व भैया दूज लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभ...
किन्नर से लूट के आरोपी तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
क्वीन मेरी हॉस्पिटल में आग लगने से मचा हड़कंप
राजधानी में मनाया गया भैया धूमधाम से दूज का पर्व
हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कालेज ने मनायी सरदार पटेल की जयंती
सीजीएचसी लखनऊ में बड़ा भ्रसटाचार ,शिकायत के बाद जागा विभाग ,बड़ी कार्रवाई
बहराइच: सहायक निदेशक मत्स्य नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने पकड़ी 9.5 कुंतल प्रतिबंधित मंगूर थाई मछ्ली