राजस्थान से भागकर आई नाबालिग को सीओ सिटी ने किया बरामद

पबजी खेलने में हुआ प्यार,नाबालिक राजस्थान से हुई फरार

राजस्थान से भागकर आई नाबालिग को सीओ सिटी ने किया बरामद

सुलतानपुर। पबजी खेलते-खेलते सुल्तानपुर के लड़के का राजस्थान की एक नाबालिग लड़की से संपर्क हो गया। कुछ दिनों में ही युवक ने लड़की को अपने प्यार के झांसे में ऐसा फंसाया कि नाबालिग लड़की राजस्थान से भागकर सुल्तानपुर में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। उधर राजस्थान पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा। आखिर सीओ सिटी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में लगी सर्विलांस टीम ने लड़की सकुशल बरामद करते हुए महिला थाने पर भेजा है। राजस्थान से पुलिस व लड़की के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
         दरअस्ल ये पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर का है। जहां रहने वाले युवक नवाब अली पुत्र बब्बन अली का राजस्थान के चूरू जिले की एक नाबालिग लड़की से पबजी खेलते हुए संपर्क हो गया। थोड़े समय की बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। नवाब ने फोन पर प्यार का ऐसा झांसा दिया कि नाबालिग लड़की ने घर परिवार सब त्याग करते हुए अकेले राजस्थान से सुल्तानपुर के लिए निकल ली। वो ट्रेन से यहां के लिए चल पड़ी और कल यहां पहुंच भी गई। उधर राजस्थान में लड़की के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालो ने चूरू पुलिस में शिकायत किया। शिकायत पर तत्काल पुलिस हरकत में आई। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि बेटी मोबाइल साथ लेकर निकली है। इस पर पुलिस को लड़की तक पहुंचने में आसानी हुई। राजस्थान पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन सर्च किया। जैसे ही सुल्तानपुर का लोकेशन ट्रेस हुआ वहां की पुलिस ने फौरन यहां की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने सर्विलांस तंत्र का सहारा लिया और लड़की को आरोपी नवाब अली के घर से बरामद किया। बताया जा रहा है कि लड़की दूसरे धर्म की है। सीओ सिटी ने लड़की को महिला पुलिस के हवाले किया और राजस्थान पुलिस को सकुशल बरामदगी की सूचना दिया। इस पर वहां की टीम लड़की के पिता को लेकर यहां पहुंची है। सीओ ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर