क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा ने राम भक्तो को बांटे लंच पैकेट
सुलतानपुर। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न प्रांतो से आने वाले राम भक्तों को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा ने घूम-घूम कर लंच पैकेट बांटे। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए मार्ग की वजह से जनपद में विश्राम हेतु रोके गए राम भक्तों को क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा ने उनके बीच पहुंचकर उन्हें लंच पैकेट बांटे व उनको होने वाली समस्याओं का निस्तारण किया।
श्रद्धालुओं ने पुलिस को अपने बीच पाकर खुशी जताते हुए जनपद के पुलिस प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सूत्र बताते है कि सीओ सिटी शिवम मिश्रा अपने साथ हजारों लंच पैकेट गाडी में रखकर आने-जाने वाले राम भक्तों को दिया और उनकी कुशमक्षेम जानी। शिवम मिश्रा ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि आपको यदि कोई समस्या हो तो फौरन पुलिस से संपर्क स्थापित कर अपनी परेशानी को अवगत कराएं। आपकी समस्या अविलंब निस्तारित की जाएगी।उन्होनें कहा कि पुलिस आपके साथ है। आप हमारे अतिथि हैं।आपकी सेवा हमारा दायित्व है और हम अपने कर्तव्य को हरहाल में निभाएंगें।
टिप्पणियां