नगर पुलिस ने जुआ व खाईबाड़ी गैग का किया पर्दाफाश
17 अभियुक्त गिरफ्तार,डेढ़ लाख रुपये,18 फोन,537 ताश की गड्डी बरामद व अन्य समान बरामद
On
कोतवाल नीरज कुमार गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित:एसपी एसपी अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा
हापुड़- थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जुआ व खाईबाड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 17अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप,रसीद बुक,रजिस्टर, डेली डायरी व 537 ताश की गाड़ी बरामद करने का दावा किया है इस मामले को लेकर हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हापुड़ नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसके चलते पुलिस ने राजेंद्र उर्फ राय के मकान मुजफ्फरपुरा मीनाक्षी रोड से जुआ व खाईबाड़ी करते हुए अभियुक्त राजेंद्र उर्फ राय पुत्र भगवत प्रसाद निवासी मुजफ्फरपुर पूरा मीनाक्षी रोड थाना हापुड़ देहात, शक्ति सिंह पुत्र पप्पू सागर निवासी मोहल्ला ग्राम दादरी,शोभित पुत्र जोगिंदर निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर, वेद प्रकाश पुत्र सुखराम, कमल पुत्र वेद प्रकाश, महेंद्र पुत्र डालचंद, भविष्य पुत्र महेंद्र निवासी
भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी मेरठ, नासिर पुत्र नवाबुद्दीन मोहल्ला सुफियान थाना हापुड़ नगर, कुलदीप पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम केली थाना खरखौदा जनपद मेरठ,मदनलाल पुत्र बाबूराम सुभाष नगर हापुड़ देहात, ओमप्रकाश पुत्र काबू सिंह निवासी ग्राम खड़खड़ी, आबिद हसन पुत्र अली हसन निवासी सिकंदर गेट मोती कॉलोनी हापुड़, रिंकू कुमार पुत्र अंतराम सिंह निवासी कासमपुरा हापुड़ नगर, भोले शंकर उर्फ लक्की पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जसरूप नगर मोदीनगर रोड हापुड़, मुकेश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी न्यू श्रीनगर कॉलोनी थाना हापुड़ नगर, संजीव कुमार गौतम पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम बढनपुर थाना बाबूगढ़ व ईश्वर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से 1,14,895 की नकदी, 18 मोबाइल फोन,5 कैलकुलेटर, एक लैपटॉप,74 रसीद बुक, 28 रजिस्टर, क्यू०आर० कोड मोबाइल, फ्लेक्स बोर्ड व 537 ताश की गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेंद्र उर्फ राय के पांच मुकदमे हापुड़ नगर में पहले से विचाराधीन है। एस०पी ने बताया कि पकड़ने वाली इस टीम को 10 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा साथ ही आने वाले गणतंत्र दिवस पर नगर कोतवाल नीरज कुमार व उनकी टीम के को सम्मानित किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार, वरिष्ठ उपनिक्षिक हरि कुमार, उप निरीक्षक नईम अहमद, सौरभ गंगवार, अनीस अहमद, विवेक चौहान, नीतीश चौधरी, चिदानंद प्रकाश, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह, मनोज चौहान, सत्येंद्र कुमार, सुमित चौहान, कबीर अहमद, नवनीत, कांस्टेबल लाखन सिंह, विपुल खोखर, तूफान सिंह, श्रीमती लता तथा मेघा आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पुलिस गश्ती के दौरान दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
04 Oct 2024 12:57:55
पूर्वी चंपारण। जिले के मलाही थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया...
टिप्पणियां