बच्चों ने बनाया एस एल आर एम मॉडल, जिले पर होगा प्रदर्शन
उन्नाव- जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय आविष्कार योजना में चयनित जिले भर के टॉपर बच्चों के द्वारा 5 फरवरी को अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया जाना है, उसी आयोजन के अंतर्गत औरास के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा के बच्चो में सुधीर, पवन व शिक्षकों ने एस एल आर एम ( सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट )मॉडल का निर्माण किया। मॉडल की सहायता से यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि शहरों से निकली हुई गंदगी व कचरे का निस्तारण किस प्रकार किया जाना है जिससे की बड़े बड़े डंपिंग जोन के कारण बर्बाद हो रही जमीनों, गंदे जल के कारण खराब हो रहा नदियों का पानी व दूषित वायु से जन जीवन को कैसे बचाया जा सकता है।
मॉडल के माध्यम से सब्जियों, मछली बाजार व अन्य कारणो से उत्पन्न कचरे का निस्तारण व आर्थिक बचत कर जरूरी चीजों का उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है। हरी सब्जियों के कचरे को गाय को देकर, सड़े गले पदार्थों को मुर्गियों व मछली बाजार का अपशिष्ट कचरा बतखो को देकर, प्राप्त गोबर से मीथेन गैस निर्माण, और प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रखने, मुर्गियों व बतखों के अंडे बाजारों में भेजने व काला सोना कही जाने वाली खाद का निर्माण कैसे करना है।
इस मॉडल की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसके वास्तविक रूप में प्रयोग करने में किसी मशीनरी का कोई उपयोग नहीं किया जाना है एवम् मैनपावर का न्यूनतम इस्तेमाल होना है। पर्यावरण, जल एवम् वायु को शुद्ध रखने में मॉडल से बहुत बड़ी सीख मिलती है। शिक्षकों में प्रधानाध्यापिका शशी देवी, प्रदीप वर्मा, शाहें खुबा एवम् रमनजीत कौर ने बच्चों की सहायता की। प्रदीप वर्मा ने बताया की बच्चों ने इस मॉडल का निर्माण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से प्रेरित होकर किया है। सोमवार को डाइट परिसर में सभी के सम्मुख इस आकर्षक मॉडल को प्रस्तुत किया जायेगा।
टिप्पणियां