लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल के समर कैम्प में बच्चे सीख रहे स्काउटिंग - तन्मय पाण्डेय
बस्ती - लिटिल फ्लॉवर कान्वेंट स्कूल के समर कैम्प में बच्चे कब बुलबुल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं साथ ही साथ मोगली की कहानियों से भी परिचित हो रहे हैं, बताते चलें कि भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित शिविर का उद्घाटन लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल सुरेंद्रनगर कटरा में ध्वजारोहण के साथ हुआ | कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्पणा सिंह ने करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर नैतिक गुणों का विकास होता है और बच्चों आत्मविश्वास बढ़ता है, सही समय पर, सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है | भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती से आए हुए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय ने शिविर के पहले दिन बच्चों को टोली विधि, मार्च पास्ट, नियम, प्रतिज्ञा तथा विभिन्न स्काउटिंग के खेलों के माध्यम से प्रशिक्षण की शुरुआत किया | इस अवसर पर लिटिल फ्लॉवर स्कूल के कोऑर्डिनेटर तन्मय पांडेय ने कहा कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों में अतिरिक्त क्षमता का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता रहती है इसी क्रम में विगत वर्षों से समर कैम्प के विभिन्न आयामों के साथ साथ स्काउट गाइड को भी शामिल किया गया है, स्वाति, रितिका, मधु, श्रद्धा, प्रीति, साक्षी, डिंपल तिवारी, गुलशाद, आलोक, आकांक्षा, राजमणि, पूजा आदि की सहभागिता रही।
टिप्पणियां