लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ
सुपौल । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, सुपौल का 603.68 करोड़ रु की लागत से कार्यारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा विभाग बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने की।
मौके पर सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नये चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से जिलावासियों एवं आसपास के लोगों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सुपौल का निर्माण कुल 26 एकड़ भूमि में 603.68 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें एम0बीबी0एस0 का 150 सीट, छात्रों के लिए 830 बेड का छात्रावास, मरीजों के लिए 630 बेड की व्यवस्था एवं अन्य कई सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। इस अस्पताल के निर्माण कार्य पूरे होने पर जिलावासियों एवं आसपास के लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना नहीं जाना पड़ेगा।
टिप्पणियां