अवैध कार्यों में संलिप्त मुख्य आरक्षी निलम्बित, एसपी ने बैठाई जांच

अवैध कार्यों में संलिप्त मुख्य आरक्षी निलम्बित, एसपी ने बैठाई जांच

मीरजापुर। मीरजापुर के एक पुलिसकर्मी को अवैध कार्यों में संलिप्त होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। लालगंज के बेलन बरौधा पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी रामलाल राय को अवैध कार्यों पर नकेल कसने के बजाय बढ़ावा देना भारी पड़ गया। आखिरकार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उक्त मुख्य आरक्षी को निलम्बित कर दिया और जांच भी बैठा दी।पुलिस अधीक्षक को मुख्य आरक्षी के विरूद्ध शिकायत मिली थी कि वह गो-तस्करी, गांजा बिक्री आदि अवैध कार्यों में सहयोग करता है।

इतना ही नहीं, चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार का भी आरोप है। जो भी शिकायतकर्ता पुलिस चौकी पर अपनी फरियाद लेकर जाता है, उससे वसूली करने के चक्कर में पड़ जाता है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरक्षी को निलम्बित कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी।पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अवैध कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags: mirzapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां