आसिम सिद्दीकी डिग्री कॉलेज मे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
बदायूं। मंगलवार को आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतीयोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे रोहिलखंड विश्वविघालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविघालयो की टीमो ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता में हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के निखिल चोपड़ा ने गोल्ड मैडल जीता, एमजेपी रोहिलखंड विश्वविघालय, बरेली, के सिद्धांत सक्सेना ने सिल्वर मेडल व हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के क्रषनम ने कास्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रोहिलखंड विश्वविध्यालय की ओर से डॉ., शिवराम शर्मा तथा डॉ पंकज यादव परिवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन बदायूं शतरंज संगठन के अध्यक्ष इमरान उददीन व सचिव सूर्यकान्त वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। कॉलेज प्रबन्धन व आयोजन समिति की ओर से सभी विजेताओ को मेडल व चैम्पियन टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कॉलेज के मनेजर ज़ोहिब अली सय्यद, मनेजेमेंट कामेंटी के सदस्य सलमान अहमद, रोमान हाशमी आदि ने अपने अपने विचार करते हुए कहा छात्र छात्राओ के सर्वांगीण विकास व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी निकलने के लिए महाविघालय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगेता का आयोजित होना आवश्यक है। विश्वविघालय से आए डॉ. शिव दन्त शर्मा तथा परिवेक्षक डॉ पंकज यादव ने कहा शतरंज भारत में खेला जाने वाला सबसे सबसे प्राचीन खेल है। आज की प्रतियोगिता के माध्यम से रोहिलखंड विश्वविघालय का टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम विश्वविद्यालय स्तर पर रोहिलखंड विश्वविघालय का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा आसिम सिद्दीकी कॉलेज ने प्रतियोगीता का शानदार आयोजन कराया उसके लिए सभी बधाई के पात्र है। सभी ने प्रतियोगियों को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगेता में एडवोकेट खालिद रज़ा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रवक्ता अफसार अहमद, अभिषेक कुमार सिंह, तय्यबा खांन, डॉ. दिनेश सक्सेना, डॉ. मीना मिश्रा, पीके वर्मा, उमरा खान, समरा साजिद, रीतिका पंत, मोहम्मद सोहेल, शिखर कुमार मिश्रा, ज़ेबा ज़मीर, सिमरन गुप्ता, नितिन सक्सेना, नंदिनी मिश्रा, नवेद अहमद, वसीम उददीन, शिफा खान, मोहम्मद फैसल, नौशीन अखतर अलिश्मा, जैना आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां