शराब पीकर वाहन चलाने वालों का किया गया चालान
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 31.12.2023 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में *“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा”* के दृष्टिगत प्रभारी यातायात परमहंश यादव मय टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए मेहदावल बाईपास पर क्षेत्राधिकारी यातायात और प्रभारी यातायात द्वारा आम जनमानस को जो हेलमेट, सीट बेल्ट आदि यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे,यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों का चालान किया गया । सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस दौरान उ0 नि0 भोला प्रसाद, मु0आ0 रामकरण गुप्ता, हे0 का0 अजय पाण्डेय, का0 प्रदीप जायसवाल व का0 मयंक पाठक आदि मौजूद रहें ।
टिप्पणियां