चेयरमैन के पुत्र सहित दो अन्य पर सभासद पति को पीटने का आरोप

चेयरमैन के पुत्र सहित दो अन्य पर सभासद पति को पीटने का आरोप

शाहजहांपुर। बंडा नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों के साथ सभासद पति के साथ मारपीट का आऱोप लगा है। नाली निर्माण में खामियों को लेकर सभासद पति ने विरोध किया था । जिसको लेकर चेयरमैन के पुत्र ने अन्य युवकों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप लगा है । मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। दरअसल नगर पंचायत बंडा में मो मुरादपुर में नाली व सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य की खामियों को लेकर वहां के सभासद तफसील ने विरोध किया। विरोध करने पर चेयरमैन के पुत्र शादाब व सलीम,और गुफरान ने गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया ।

आरोप है कि इस दौरान सभासद पति तफसील को लात घूसों व डंडों से पीटा। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। आपको बता दें कि इससे पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे का नाम शस्त्र प्रदर्शन में सुर्खियों में आ चुका है। उसके बाद वार्ड नंबर 1 के सभासद नरेंद्र ने भी चेयरमैन पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया था। पीड़ित सभासद पति तफसील ने वीडियो में बताया कि वह मोहल्ले वालों के कहने पर निर्माण कार्य देखने गए थे। जब उन्होंने निर्माण कार्य की खामियों को लेकर विरोध किया तभी चेयरमैन के पुत्र शादाब अपने साथी सलीम व गुफरान ने उन्हें गन्दी गन्दी गालियां दी और पीटा। इस मामले में चेयरमैन मो इसहाक ने बताया कि मेरे संज्ञान में मारपीट का मामला आया है। जिसमे सभासद पति के साथ सलीम द्वारा थप्पड़ मारने की बात सुनने में आई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां