मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया
हाथरस। तहसील सासनी परिसर से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने 26 वृद्ध महिला एवं पुरुषों को मुफ्त में लेंस प्रत्यारोपण हेतु निर्फाद नेत्र चिकित्सालय बाजना मथुरा के लिये बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने ब्लॉक सासनी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयो के 25 बच्चों को अंधता निवारण योजना के तहत तहसील सभागार सासनी में चश्मा वितरण कर अक्षरों को पढ़वाकर देखा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सासनी लवगीत कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मंजीत सिंह, तहसीलदार सासनी अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मधुर कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक सासनी डॉ0 विजय आनंद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी विनोद कुमार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम से असलम तथा जीतेश कुमार उपस्थित रहे।
टिप्पणियां