
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जल्द ही आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2022 के परिणाम की घोषणा की जा सकती है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जल्द ही आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2022 के परिणाम की घोषणा की जा सकती है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन के परिणाम देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2022 का आयोजन 14 दिसंबर, 2022 से 20 दिसंबर, 2022 के बीच किया गया था।
और पढ़ें- अदाणी के 413 पन्नों के जवाब में हिंडनबर्ग ने फिर किया पलटवार, बोले..
आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल के ट्वीट (Tweet) के मुताबिक- सीए फाउंडेशन का रिजल्ट 30 जनवरी से छह फरवरी, 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी करने को लेकर अंतिम एवं निश्चित तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। हालांकि, आईसीएआई द्वारा जल्द ही अंतिम तारीख की घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है।