लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 77 अंक लुढ़का

 लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 77 अंक लुढ़का

नई दिल्ली । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को वैश्विक बजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 76.82 अंकों यानी 0.11 फीसदी लुढ़ककर 73,065.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.55 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 22,176.15 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

इससे पहले सेंसेक्स 98 अंक की गिरावट के साथ 73,044 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 43 अंक की गिरावट के साथ 22,169 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की 30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में से 17 शेयर में गिरावट और 13 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट मंच पेटीएम के शेयर में आज पांच फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 15 अंकों की गिरावट के साथ 73,142 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 4 अंक की गिरावट के साथ 22,212 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प