ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में तेजी बनी रही। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान एक प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की ओर से महंगाई दर में कमी आने का संकेत देने के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में पॉजिटिव माहौल बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,591.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डैक ने 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,291.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,220.87 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,529.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,346.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 182.09 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,397.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांकों में गिरावट का रुख बना हुआ है। गिफ्ट निफ्टी 195 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,688.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,102.26 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.28 प्रतिशत उछल कर 2,511.99 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,387.77 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,123.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 247.86 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,183.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 114.49 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,715.81 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.05 प्रतिशत फिसल कर 17,429.17 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,030.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प