कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती: गौतम अडानी

 कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती: गौतम अडानी

दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शामिल भारत के अरबपति कारोबारी और अडानी ग्रुप के फाउंडर तथा चेयरमैन गौतम अडानी का कैंडिड मूमेंट सामने आया है. गौतम अडानी ने आज एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी कारोबारी इमेज से इतर एक तस्वीर पेश की है जिसमें वो नन्हीं सी मासूम बच्ची को दुलार करते नजर आ रहे हैं. 

गौतम अडानी ने किया एक्स पोस्ट
गौतम अडानी ने आज सुबह एक एक्स पोस्ट के जरिए अपने व्यक्तित्व का दूसरा पहलू दिखाया और अपनी पोती को गोद में लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की. गौतम अडानी ने अपनी पोती के बारे में कहा है कि "कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती है." अरबपति कारोबारी ने एक्स पर अपनी 14 महीने की पोती कावेरी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में यह बात कही है.

कौन है तस्वीर में गौतम अडानी के साथ दिख रही ये नन्हीं मासूम
गौतम अडानी की सबसे छोटी पोती कावेरी उनके बेटे करण अडानी और बहू परिधि की तीसरी बेटी हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, "इन आंखों की चमक की तुलना में दुनिया की सारी दौलत फीकी है.

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां