घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव भी बना। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर शेयर बाजार में तेजी ला दी। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत और निफ्टी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 3.85 प्रतिशत से लेकर 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, बजाज ऑटो, डिवीज लेबोरेट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.76 प्रतिशत से लेकर 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,075 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,596 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 479 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे बीएसई का सेंसेक्स आज 322.33 अंक की उछाल के साथ 71,678.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक गिर कर 71,546.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे ये सूचकांक करीब 450 अंक उछल कर 71,794.56 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार हो रही खरीद- बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 433.62 अंक की मजबूती के साथ 71,790.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 88.45 अंक की तेजी के साथ 21,605.89 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी 21,564.55 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का जोर बन जाने के करण इस सूचकांक ने 21,638.30 अंक तक छलांग भी लगाई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 119.20 अंक की मजबूती के साथ 21,636.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 189.90 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,546.50 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 78.60 अंक यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 21,595.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 535.88 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 71,356.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 148.45 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,517.35 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
कानपुर में स्थापित ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जिसे कहा जाता है द्वितीय काशी
स्कूलों में अर्द्धवृताकार बैठने की पद्धति लागू करना समस्या का समाधान नहीं : शिक्षाविद
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
वाराणसी: गौ-तस्कर को बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा,अस्पताल भेजा गया
जयपुर यातायात पुलिस हुई कैशलैस
राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को विस्तार के लिए दी 40 एकड़ जमीन