राहगीर हो या यात्री, रात्रि में भ्रमण कर जरूरतमन्दों को दिया गया कम्बल
सुल्तानपुर। शीतलहरी और सर्द पछुवा हवाओ से हांड कंपाने वाली ठंड के कारण निर्धन, असहाय, बेसहारा, यात्रियों, सड़क के किनारे विश्राम करने वाले लोगो को ठंड से बचाने के लिए निःशुल्क कम्बल उपलब्ध कराने पहुँचे राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वॉलिंटियर्स। कोहरे का चादर लपेटे मौसम में देर रात राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में दर्जनों समाजसेवियों की टीम ने सुल्तानपुर नगर में उच्च गुणवत्ता के कम्बल लेकर भ्रमण किया। ठंड से कंपकँपा रहे लोगो को जब रात में अचानक कम्बल मिला तो यह लोग खुश हो गए और युवाओं को धन्यवाद और आशिर्वाद देते हुए भावुक हो गए। देर रात कम्बल वितरण होता देख लोगो ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते, गरीब, असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी। गोद मे बच्चा लिए महिला यात्रियों का तो खुशी का मंजर भावुक कर देने वाला रहा। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के देर रात कम्बल वितरण मुहिम के पहले रात में कुल ’21 कम्बल’वितरित किया गया। जिसमें ’रेलवे स्टेशन पर 11, बस स्टेशन पर तीन डाकखाना चैराहे पर एक ,सूरज टाकीज चैराहे पर एक, चैक में एक, असरोगा में चार’ जरूरतमन्दों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि हमारी टीम अभी छोटी है। जंन सहयोग के माध्यम से और हम सब अपनी कमाई के पैसे से एक-एक कम्बल की कीमत जुटा कर उससे बेहतर गुणवत्ता वाले कम्बल की खरीद की गयी ।जो जरूरतमन्दों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत सुल्तानपुर शहर से की गई है।कस्बों और ग्रामीण इलाके में भी इस मुहिम को लेकर कार्यकर्ता जायेगे। हम सब खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले गरीबो को तक पहुँचने का कृतसंकल्पित है।स्वयं सेवी संघठन लोगो को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता अभी खत्म नही हुई है। इस मुहिम की शुरुआत में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डी बी सिंह, मुखरोग विशेषज्ञ, डॉ मोहतशम रजा, डॉ अनवर आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे, प्रदीप श्रीवास्तव, विजय निगम, इत्यादि अहम सहयोग रहा।
टिप्पणियां