भाकियू जनशक्ति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चरण सिंह की 121वीं जयन्ती मनाई

भाकियू जनशक्ति के प्रदेश कार्यालय पर मनाई गई जयंती

भाकियू जनशक्ति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चरण सिंह की 121वीं जयन्ती मनाई

बाराबंकी। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई। उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक विवेकशील राजनेता, बेदाग, चरित्र-इमान के धनी नेता थे। अपने प्रदेश में जमींदारी प्रथा समाप्त करने में उन्होने अहम भूमिका निभाई किसान और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित होने के कारण उन्होंने आजीवन भारतीय कृषि के हितों के लिए बहुमूल्य योगदान दिया
 
आपके प्रयास से ही उत्तर प्रदेश जमींदारी और भूमि सुधार अधिनियम 1952, उत्तर प्रदेश चकबंदी अधिनियम 1953, उत्तर प्रदेश मृदा संरक्षण अधिनियम 1954 को कानूनी रूप मिला आपके प्रयासो से ही विश्वविद्यालय स्तर पर मृदा संरक्षण एक प्रमुख विषय के रूप में लागू हुआ ऐसे नेता जिन्होंने अपना सारा जीवन देश के अन्नदाता के लिए समर्पित कर दिया आज उनकी जयंती के अवसर पर हम उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आज पूरे देश का किसान अपने मसीहा को याद कर रहा है
 
और उनकी कमी सभी किसानों को खल रही है किसानों की एक मात्र आवाज बुलंद करने वाले चौधरी चरण सिंह जी आज हमारे बीच नहीं हैं हम सब उनको कोटि कोटि प्रणाम करते हैं। इस कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित सिंह राठौर,प्रदेश संगठन मंत्री जयशंकर अवस्थी,मंडल प्रभारी अयोध्या प्रदीप शुक्ला,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगवंत भारती,जिला अध्यक्ष युवा लखनऊ प्रमोद यादव,जिला विधिक सलाहकार लवकेश शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर रविन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां